संदेश

ganesh-chaturthi-vrat-wednesday-bhakti गणेश चतुर्थी 2025 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"Ganesh Chaturthi Vrat: बुधवार का भक्ति महत्व और पूजन विधि | Complete Spiritual Guide"

चित्र
**गणेश चतुर्थी व्रत एवं बुधवार का भक्ति महत्व गणेश चतुर्थी, भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव का पर्व है। यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। श्री गणेश जी को "विघ्नहर्ता", "संकटमोचन", और "सिद्धिदायक" के रूप में जाना जाता है। उनके बिना कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ नहीं होता। वहीं बुधवार का दिन भी गणेश जी को समर्पित होता है, इसलिए यह दिन भी विशेष रूप से पूजा और व्रत के लिए शुभ माना जाता है। इस लेख में हम जानेंगे कि गणेश चतुर्थी का व्रत कैसे किया जाता है, बुधवार को गणेश पूजा का क्या महत्व है और इससे भक्तों को क्या लाभ होते हैं। --- ### **गणेश चतुर्थी का पौराणिक महत्व** पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने अपने उबटन से एक बालक को उत्पन्न किया और उसे अपने द्वार पर पहरे के लिए नियुक्त किया। जब भगवान शिव वहां पहुँचे और प्रवेश करने का प्रयास किया, तो बालक ने उन्हें रोक दिया। क्रोधित होकर शिवजी ने उसका सिर काट दिया। माता पार्वती के क्रोध और विलाप से सृष्टि संकट में आ गई। तब भगवान शिव ने हाथी के बच्चे का सिर उस बालक के धड़ पर...