कलयुग में हनुमान जी की 5 चमत्कारी कथाएँ | Bajrangbali Ke Chamatkar | Hanuman Miracles in Kalyug

कलयुग में हनुमान जी की 5 चमत्कारी कथाए ### **कलयुग में हनुमान जी की 5 चमत्कारी कथाएँ | Bajrangbali Ke Chamatkar | Hanuman Miracles in Kalyug** "कलयुग केवल नाम अधारा..." – यह पंक्ति बताती है कि इस युग में हनुमान जी जैसे देवता ही हैं, जो सच्चे भक्ति भाव से तुरंत प्रसन्न होकर संकटों से उबार लेते हैं। हनुमान जी त्रेतायुग के बाद भी जीवित हैं और कलयुग में भी अपने भक्तों की सहायता कर रहे हैं। इस लेख में हम जानेंगे पाँच ऐसी सच्ची घटनाएँ, जिनमें लोगों ने हनुमान जी की चमत्कारी कृपा को प्रत्यक्ष अनुभव किया। --- ### **1. ट्रेन दुर्घटना में चमत्कारिक बचाव – शिवपुरी, मध्यप्रदेश** 2017 में शिवपुरी के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई। लोगों ने बताया कि दुर्घटना से पहले उन्होंने एक वानर को पटरियों पर कुछ करते देखा। जब जांच की गई, तो पाया गया कि पटरी टूटी हुई थी और वह वानर (हनुमान जी का रूप) सबको चेतावनी दे रहा था। सौभाग्य से कोई जान नहीं गई। --- ### **2. रामनामी बालक की रक्षा – छत्तीसगढ़** एक गरीब परिवार का बालक जो "राम नाम" की माला जपता था, जंगल में भटक गया। जब भेड़ियों ने उस...